टीकमगढ़ जिले में मिले कोरोना पॉजिटिव युवक के संबंधी दो युवकों को ढडारी सेंटर में रखकर कराई गई कोरोना की जांच 

 



मौौ


छतरपुर 14 अप्रैल। टीकमगढ़  जिला के ग्राम लमेरा में कोरोना पॉजिटिव युवक के मिलने बाद उसके साथ रहने वाले  छतरपुर जिले के बिजावर थाना अंतर्गत ग्राम धर्मपुरा के निवासी दो युवकों  की  कराई कोरोना की जांच, जिसमें दो सगे भाई बताए जा रहे हैं, टीकमगढ़ जिले में कोरोना पॉजिटिव मिले युवक से इन लोगों के है संबंध, जैसी यह जानकारी पुलिस को लगी तो युवकों को ढरारी सेंटर लाया गया, सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी विनायक शुक्ला मौके पर पहुंचे और उनके व्दारा युवकों की जांच करवाई गई, बताया जा रहा है कि जांच के बाद ही यह पता चलेगा की यह पॉजिटिव है या नेगेटिव, जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती तब तक इन तीनों युवकों को ढरारी सेंटर में रखा जाएगा, बताया जा रहा है कि यह दोनो युवक इंदौर से आते समय मिले थे टीकमगढ़ में मिले कोरोना पॉजिटिव युवक से...