विद्युत विभाग की छतरपुर वासियों से अपील


भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त देश वासियो से आज 5 अप्रैल को 9 बजे नौ मिनट के लिए स्वेच्छा से घर की सभी लाईट बंद करके दरवाजे या बालकनी मे टार्च, मोबाइल फ्लैष लाईट,मोमबत्ती या दीया जलाने का आव्हान किया है। इस संदर्भ मे जिला कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार छतरपुर विद्युत विभाग ने जिले  वासियों से अपील की है की माननीय प्रधान मंत्री ने 9 मिनट के लिए घरों की केवल लाइट ऑफ करने का अनुरोध किया है l  स्ट्रीट लाइट्स, घरों के पंखे, फ्रिज, ए.सी., टीवी ऑफ करने को नहीं कहा गया है, इसके अलावा अस्पताल, आवश्यक सेवाओं से संबंधित पब्लिक यूटिलिटीज, पुलिस स्टेशन, कार्यालय आदि में लाइट्स ऑन रहेंगी।
आइए निराशा के अंधेरे को हराकर अपने जीवन को हमारे अदम्य साहस से रोशन करें l