आंधी में रोड पर गिरे पेड़ से टकराए बाइक सवार की मौके मौत, दो घायल 


छतरपुर 11 मई। नोगावँ से गर्रोली की ओर जा रहे बाइक सवार पेड़ से टकराए,मौके पर जागेश्वर कुशवाहा नाम के युवक की मौत वहीं रमेश और हरजू कुशवाहा को गंभीर हालात में छतरपुर किया रैफर ,आंधी तूफान आने की वजह से पेड़ डला था सड़क पर,पुलिस ने घायलो को पहुँचवाया अस्पताल,नोगावँ थाना क्षेत्र के गर्रोली की घटना। पेड़ से हो सकता है और भी कोई बड़ा हादसा।