छतरपुर। शहर के जाने माने जटाशंकर होटल के संचालक व प्रतिष्टित व्यापारी भगवत शरण अग्रवाल को जिला होटल एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया है। अग्रवाल को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। आज छतरपुर के ओम साई राम होटल में सोशल डिस्टेंशन को ध्यान में रखते हुए सभी होटल संचालको ने भगवत शरण अग्रवाल को निर्विरोध अध्यक्ष चुना। कमल अग्रवाल ने भगवत शरण अग्रवाल को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जिस पर रमेश गुप्ता ने अपनी सहमति दी व सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को मंजूरी देकर उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया। भगवत शरण ने कहा अध्यक्ष का फर्ज पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाउंगा। इस अवसर पर रामप्रसाद अग्रवाल, कमल अग्रवाल, एस एस चानना व रमेश कुमार को बतौर संरक्षक बनाया गया। कुछ ही दिनों में भगवत शरण अग्रवाल अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे।