Respected D.M. Sir ji,
Jila Chhatarpur,
हम सभी व्यापारी गण आपसे सविनय अनुरोध करते हैं, की 41 दिनों से लगातार छतरपुर जिले का पूरा बाजार कोविड -19 की महामारी के कारण बंद है.
2 लॉक डाउन खत्म होने के बाद आसपास के जिलों में सारा बाजार सशर्त छूट के साथ खुल गया है, लेकिन छतरपुर जिले में ग्रीन ज़ोन होने के बाद भी, तीसरा लॉक डाउन शुरू होने पर भी, केवल किराना, सब्जी, फल, स्टेशनरी,दूध डेयरी, मेडिकल जैसी केवल जरूरी चीजों का बाजार ही खोला गया है.
अतः हम सभी व्यापारी गण आपसे अनुरोध करते हैं, कि बाजार खुलने से संबंधित चार ऑप्शन हम व्यापारी गण निवेदन के साथ प्रस्तुत कर रहे हैं -
नंबर 1 -
सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक किराना, सब्जी, फल, दूध डेयरी, स्टेशनरी खोला जाए, एवं 12:00 बजे से 5 - 6 बजे तक बाकी दूसरे बाजार को खोलने की अनुमति प्रदान की जाए, दूसरे दिन पूरा बाजार बंद रहे।
नंबर २ -
सुबह 10:00 बजे से शाम को 5-6 बजे तक एक दिन पूरा बाजार खोला जावे, एक दिन पूरा बाजार बंद कर दिया जावे मतलब अल्टरनेट डे.
नंबर 3 -
सुबह 10:00 बजे से शाम को 4-5 बजे तक पूरा बाजार प्रतिदिन खोला जाए.
नंबर 4 -
एक दिन सुबह 10:00 बजे से शाम को 5-6 बजे तक किराना, सब्जी, फल, दूध डेयरी, एवं स्टेशनरी जरूरी सामान का बाजार खोला जावे, एवं अगले दिन (जरूरी सामान के बाजार को छोड़कर) शेष सभी बाजारों के लिए खोले जाने की अनुमति प्रदान की जावे मतलब अल्टरनेट डे ,एक दिन जरूरी सामान, एक दिन बिना जरूरी सामान.
इन चारों ऑप्शन में से श्रीमान जी से अनुरोध है, कि कोई भी एक ऑप्शन मानकर, हम व्यापारी गणों को बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की जावे. हम सभी व्यापारी गण आपसे वादा करते हैं, कि यदि कोई भी प्रतिकूल परिस्थिति अचानक सामने आ जाती है, तो श्रीमान जी के कहने से मात्र 1 घंटे का समय देने पर, हम सभी व्यापारी गण पूरा बाजार बंद कर लेने के लिए तैयार रहेंगे.
सविनय अनुरोध के साथ,
सादर आदर सहित,
आपके उत्तर की प्रतीक्षा में,
पूरी उम्मीद के साथ,
हम सभी समस्त ट्रेड के व्यापारी गण .
निवेदक -
(CAIT)
Confederation of all india Traders,
CHHATARPUR JILA
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के सभी व्यापारी