छतरपुर 07 मई।दिल्ली से कल ट्रेन से छतरपुर आएंगे मजदूर, छतरपुर रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन ने की चुस्त दुरुस्त व्यवस्थाएं, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारे जिले के कई मजदूर बाहर फंसे हैं जिन्हें हमारा फर्ज है कि उन्हें हम वापस उनके घर लाएं, उन्होंने कहा कि ट्रेन दिल्ली से रात करीब 8:00 बजे चलेगी, जो कल सुबह 6:20 बजे छतरपुर रेलवे स्टेशन आएगी, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि ट्रेन में 1032 मजदूर आ रहे हैं जो 26- 27 जिलों के लोग हैं सबसे पहले रेलवे स्टेशन पर उनकी स्कैनिंग कराई जाएगी इसके बाद ही यह स्टेशन से बाहर निकाला जाएगा, पुलिस की भी कड़ी चौकसी रहेगी, उन्होंने कहा कि 247 छतरपुर जिले के मजदूर हैं जिन्हें तहसीलों में जाना है तहसीलों में एसडीएम की ड्यूटी लगाई गई है, बाहर से आए मजदूरों पर निगरानी रखेंगे के लिए SDM के ड्यूटी लगाई गई है, अगर कोई मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है या लक्षण पाए जाते हैं तो ऐसे मजदूरों को सेंटर में रखा जाएगा उन्होंने कहा कि जो लोग बिना सूचना के शहर में आ रहे हैं उन से अनुरोध है कि वह छतरपुर बस स्टैंड पर अपनी स्कैनिंग कराएं क्योंकि यह जिला हमारा है और हमें ही इसे सुरक्षित रखना होगा, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि अभी हमारा जिला ग्रीन जोन में है लेकिन अभी खतरा टला नहीं है घरों में रहें सावधान रहें सतर्क रहें।