छतरपुर, 04 मई 2020
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय छतरपुर द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के उद्देश्य से 3 माह की अस्थाई नियुक्ति के लिए चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन की चयन सूची जारी की गई है। चयन सूची कार्यालय में चस्पा करने के साथ-साथ छतरपुर जिले की वेबसाइट ूूूण्बीींजंतचनतण्दपबण्पद पर भी प्रदर्शित की गई है।
सीएमएचओ डा. विजय पथौरिया ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से मेरिट सूची की प्रति डाउनलोड कर नियत तिथि और समय पर सीएमएचओ कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जरूरी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद संबंधित संस्था में उपस्थित होकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ की चयन सूची जारी