मेडिकल व इंजीनियरिंग परीक्षाओं पर कल ऐलान
भोपाल। जानलेवा कोरोना महामारी से बचने के लिए देशभर सहित मध्यप्रदेश में भी जारी लॉकडाउन के चलते एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के कई पेपरों की परीक्षा अभी अटकी हुई है। सूत्रों के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड मध्यप्रदेश में लॉकडाउन खुलने की स्थिति में अगले माह जून में 10वीं बोर्ड के बचे हुए 3 पेपरों एवं 12वीं बोर्ड के बचे 9 पेपरों की परीक्षाएं करवा सकता है। इसके अलावा मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इंजीनियरिंग और मेडिकल में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि घोषित करने के लिए कल बैठक बुलाई है। बैठक में जेईई और नेट की परीक्षा तिथियों का ऐलान भी किया जा सकता है।
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के बचे पेपरों की परीक्षा जून में संभव