गौरिहार। छतरपुर जिले के गौरिहर थाना की चौकी पहरा अंतर्गत ग्राम सिसोलर में अवैध मादक पदार्थ गाँजे के रखने एवं बेचने की शिकायत लम्बे समय से मिल रही थी जिस पर पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के निर्देशन में व अति पु०अ० समीर सौरभ एवं एसडीओपी पाली के मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता बर्मन एवं स्टाफ़ के द्वारा की गई । जहां संदेही बिहारीलाल पांडेय पिता दुर्गा प्रसाद पांडेय उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम सिसोलर चौकी पहरा के घर की तलाशी ली गई जो अपने घर में चार किलो बीस ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा रखे हुए मिला जिसकी क़ीमत लगभग चालीस हज़ार रुपए आंकी गई है ।जिसे मौक़े पर ज़ब्त करआरोपी उपरोक्त के विरुद्ध अपराध क्रमांक 67/20 एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 पंजिबद्ध कर कार्यवाही की गई ।
*साथ ही लम्बे समय से फ़रार स्थाई वारंटी भी पकड़ा*
थाना गौरिहार पुलिस ने एक अन्य मामले में प्रकरण क्रमांक 62/11 के 9 वर्ष से फ़रार स्थाई वारंटी बल्ला उर्फ़ अरविंद सिंह पिता शिवचरन सिंह निवासी ग्राम घटरा थाना गौरिहार को पकड़ा। उक्त दोनो ही कार्यवाही में उनि कुलदीप ,सउनि बी एस ठाकुर , प्र० आर० सोहन सय्याम, आरक्षक द्रगपाल सिंह, निकेश यादव , राजपाल , राजीव सैनी, महेंद्र साहू , रॉकी रावत ,संदीप पाठक , हरीशरण ,जय बागरी की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।