मध्य प्रदेश मे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में लॉकडाउन की वजह से हरियाणा के गुरुग्राम में फंसे 1991 प्रवासी मजदूरों को लेकर आज सुबह विशेष श्रमिक ट्रेन छतरपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। जिला प्रशासन द्वारा समस्त प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया साथ ही उन्हें फ़ूड पैकेट भी दिए गए। तत्पश्चात सभी को उनके गंतव्य स्थान तक भेजने की कार्यवाही की गई l
उक्त ट्रैन के माध्यम से 30 ज़िलों के प्रवासी मज़दूर आज छतरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे l इनमें छतरपुर के 680, दमोह के 243, सागर के 81, टीकमगढ़ के 144, पन्ना के 373, भिंड के 156 एवं अन्य जिलों के मजदूर शामिल है।
गुरुग्राम से 1991 प्रवासी मज़दूरों को लेकर छतरपुर पहुंची विशेष श्रमिक ट्रैन