छतरपुर 08 मई। ग्वालियर से सेकड़ो की तादात बस द्वारा छतरपुर पहुचे मजदूर,मजदूरों की व्यवस्थाओ को लेकर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह बस स्टैंड पहुचे, मजदूरों का किया गया परीक्षण, लांच पैकिट भी प्रशसान ने बांटे, कई बसों से मजदूरों को उनके घर भेजा गया,कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह बोले अभी 10 मई ओर 11 मई को भी ट्रेन द्वारा आएंगे मजदूर,इस दौरान SDM प्रियांशी भवँर,CMHO विजय पथोरिया,CSP उमेश शुक्ला, ओरछा रोड थाना प्रभारी अरविंद्र सिंह दांगी,कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा,परिवाहन विभाग ,तहसीलदार,नायब तहसीलदार सहित तमाम अधिकारी,पुलिस और डॉक्टरों की टीम रही तैनात।
ग्वालियर से बसों द्वारा छतरपुर पहुचे प्रवासी मजदूर,कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओ का लिया जायजा