छतरपुर 4 मई। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आज लिए गए निर्णय के मुताबिक 5 मई से प्रदेश में शराब दुकाने खोले जाने का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत आज शाम छतरपुर जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने भी छतरपुर जिले में समस्त मदिरा दुकाने खोले जाने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश के तहत सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक शराब दुकान खोली जा सकेंगी। शराब दुकानों को खोलने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। कलेक्टर के आदेश के बाद दुकानों में कल की तैयारियों के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन हो इसके तहत दुकानों के सामने गोले बना दिए गए हैं। संभावना है कि शुरू में एक-दो दिन ज्यादा भीड़ होने की वजह से शराब दुकानों के सामने पुलिस का पहरा भी रखा जा सकता है। क्योंकि लाकडाउन में शराब दुकाने लगभग डेढ़ माह से बंद है इसलिए भीड़ की संभावना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक ना हो सके इसके लिए पुलिस बल की आवश्यकता भी हो सकती है।
कल से छतरपुर जिले में भी खुलेंगी शराब दुकाने,कलेक्टर ने किया आदेश जारी