छतरपुर ।। महिला एवं बाल विकास विभाग और चाइल्ड लाइन छतरपुर की टीम द्वारा गत रविवार, 10 मई को ग्राम लुगासी थाना नौगांव और ग्राम सरसेड़ थाना हरपालपुर में बाल विवाह रूकवाया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार जैन ने बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर टीम का गठन कर तत्काल मौका स्थल पर भिजवाया। टीम में शामिल संरक्षण अधिकारी वैभव पौराणिक, परामर्शदाता राहुल उदैनियां, पुष्करनाथ चतुर्वेदी और संबंधित परियोजना की महिला सुपरवाईजर शामिल थीं।
टीम द्वारा थाना पुलिस के सहयोग से वर-वधु पक्ष के निवास पर पहुंचकर बाल विवाह होने की पुष्टी की गई। इसके बाद परिजनों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के बारे में बताया गया और न्यूनतम वैधानिक आयु प्राप्त नहीं कर लेने तक बाल विवाह नहीं करने की समझाईश भी दी गई। परिजनों ने समझाईश के बाद वैध आयु तक विवाह नहीं करने की लिखित सहमति प्रदान की।
लुगासी एवं सरसेड़ ग्राम में रूकवाया बाल विवाह