छतरपुर, 15 मई 2020
सागर संभाग के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने आज वीडियो कॉन्फेंरसिंग के जरिए संभाग अंतर्गत सभी 6 जिलों में कोरोना संक्रमण को रोकने एवं जनसामान्य के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फेंरसिंग के दौरान मंत्री श्री सिलावट द्वारा संबंधित जिलों के कलेक्टर से लॉकडाउन के चौथे चरण में जिलों में प्रदान की जाने वाली छूट, गेहूं उपार्जन, पेयजल व्यवस्था और अन्य राज्य एवं जिलों से वापस आए प्रवासी श्रमिकों के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान मंत्री श्री सिलावट ने छतरपुर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह से छतरपुर जिले में की जा रही जरूरी व्यवस्थाओं और कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की।
कलेक्टर श्री सिंह ने अवगत कराया गया कि जिले में अब तक एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक लगभग 40 हजार प्रवासी मजदूर बस, ट्रेन एवं अन्य माध्यम से आ चुके हैं। इन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से जिला प्रशासन द्वारा कराया गया है। मजदूरों की आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से इन्हें मनरेगा अंतर्गत उनके ग्राम में ही रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि अभी तक कुल 38 हजार 187 किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय कर चुके हैं। सभी पंजीकृत किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय करने तक उपार्जन की प्रक्रिया निरंतर चलेगी। गेहूं उपार्जन के दौरान किसानों की सुविधा एवं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु खरीदी केन्द्रों पर जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जिले में पेयजल स्थिति को सुव्यवस्थित करने हेतु नियमित प्रयास किया जा रहा है। इसी तरह मनरेगा के कार्यों में जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।
जिला कलेक्टर ने मंत्री श्री सिलावट को अवगत कराया कि जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन दुकानें खोली जा रही हैं एवं जिले के सभी उद्योग शुरू किए जा चुके हैं। शहरी क्षेत्रों में भी ऑड-ईवन तरीके से सभी दुकानें खुल रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन समिति से चर्चा कर लॉकडाउन के चौथे चरण अर्थात 18 से 31 मई तक के लिए भी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।
पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने प्रभारी मंत्री को छतरपुर जिले में कानून व्यवस्था, चेकपोस्ट, निरीक्षण कार्यवाहियों सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत कराया।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने जिला और पुलिस-प्रशासन सहित कोविड-19 की रोकथाम में संलग्न प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए इन प्रयासों को निरंतर जारी रखने की अपील की, जिससे आगामी समय में भी छतरपुर जिला ग्रीन जिलों की श्रेणी में शामिल रह सके।
प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने वीडियो कॉन्फेंरसिंग से की कोरोना व्यवस्थाओं की समीक्षा