छतरपुर, 08 मई 2020
वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण काल में लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हो गई है। रेल मंत्रालय ने श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04004 द्वारा 1005 प्रवासी मजदूरों को नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन से 7 मई को रात्रि में छतरपुर रेल्वे स्टेशन के लिए रवाना किया था।
ट्रेन के सुबह रेल्वे स्टेशन छतरपुर पहुंचने पर प्रवासी मजदूरों का स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण और रजिस्ट्रेशन करने के बाद बस द्वारा नाश्ता, खाना और पेयजल की व्यवस्था के साथ रवाना किया गया।
छतरपुर जिले के 248 मजदूर वापस आए
श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से आज सुबह छतरपुर जिले के 248 और अन्य जिलों के 757 प्रवासी मजदूर वापस पहुंचे हैं। प्रशासन द्वारा जिले के मजदूरों को 10 बसों और अन्य जिले के मजदूरों को 23 बसों के जरिए उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। बिजावर के 32, बड़ामलहरा के 52, ईशानगर और नौगांव के 38-38, राजनगर के 27, लवकुशनगर के 24, बक्स्वाहा के 8, सटई के 7 और गौरिहार के 16 मजदूरों को घर भेजा गया, जबकि 6 स्थानीय प्रवासी मजदूर भी घर पहुंच गए हैं।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा मजदूरों के आगमन और सुविधा के दृष्टिगत छतरपुर रेल्वे स्टेशन में अधिकारियों की जिम्मेवारी तय कर ड्यूटी लगाई गई थी।
श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से प्रवासी मजदूरों की हुई घर वापसी