*ठेकेदारों के सामने मध्यप्रदेश सरकार झुकी, अब शराब की दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेगी*


*छतरपुर।* मप्र सरकार शराब ठेकेदारों के सामने नतमस्तक हो गई हे। आज मप्र सरकार ने एक नया आदेश जारी कर शराब की दुकानें सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खोलने के आदेश दिए हैं। इसमें किसी प्रकार का परिवर्तन कोई भी जिले का कलेक्टर नहीं करेगा। इस आदेश के बाद शराब ठेकेदारों ने कुछ राहत की सांस ली है। ठेकेदारों का कहना है कि सरकार की शराब नीति के तहत हम लोगों को भारी भरकम राजस्व सरकार को प्रतिमाह देना पड़ता है। ऐसे में दुकान का समय कम होने के कारण हम लोग काफी नुकसान में जा सकते हैं। इसके अलावा ठेकेदारों का कहना है कि वर्तमान समय में शादियां न होना भी शराब के ठेकेदारों को प्रभावित कर रही हैं। जिससे भी ठेकेदारों को नुकसान होना संभव है। फिलहाल आज जिले के सभी ठेकेदारों ने दोपहर ढाई बजे के बाद से शराब कीदुकानें खोली परंतु इन दुकानों पर सरकार रेट या कीमत से ज्यादा दर पर शराब की बिक्री की गई। जिसका कई दुकानों पर विरोध भी किया गया परंतु 45 दिन बाद दुकान खुलने से लोगों ने ऊंचे दाम पर शराब लेना उचित समझा। इस संबंध में आबकारी अधिकारी रविन्द्र माणिपुरी का कहना है कि शराब ठेकेदारों के पास पुरानी शराब कम रेटों वाली रखी थी। मार्च के बाद शराब के रेट में 10 प्रतिशत की बढौत्तरी होना है और नए ठेकेदारों के द्वारा अब जो भी शराब बेची जाएगी वत प्रिंट रेट से अधिक पर नहीं बेची जाएगी। फिलहाल छतरपुर जिले में आज शराब कारोबारियों का करोड़ों रुपए का व्यवयास हुआ है।